पटना : जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली नीतीश सरकार की परिवहन मंत्री शिला मंडल ने परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी सेवकों को बचाने के संबंध में सवाल पूछने पर बिना जवाब दिए गाड़ी का शीशा बंद कर ली। इससे साफ़ जाहिर होता है कि जीरो टॉलरेंस की बातें महज हवा हवाई है और कुछ नहीं। सरकारी भी दागी सरकारी अधिकारियों पर कुछ भी बोलने से परहेज करते हुए उसे बचाने में लगी हुई है।
दरअसल, मीडिया द्वारा जेडीयू कोटे से परिवहन विभाग के मंत्री शीला कुमारी से विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी सेवकों को बचाने के संबंध में सवाल पूछा गया। लेकिन, सवाल का लाईन खत्म होने से पहले ही वो अपनी गाड़ी का शीशा बंद करते हुए कहने लगी बाद में बात कर लेंगे, अभी जल्दी में हैं। मतलब साफ ही कि मंत्री जी कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं। कारण कि उनको भी पता है कि नीतीश सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है, डबल इंजन पूरी तहर से बेपटरी हो गई है।