नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड पचरुखी पंचायत मुस्लिम मुहल्ले वार्ड नम्बर 13 व 14 के रोजेदार पिछले करीब एक पखवाड़े से जल संकट का सामना कर रहे हैं। नल जल योजना ठप रहने की शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अधिकारियों के संज्ञान नहीं होने से नाराज दोनों वार्डों के नागरिकों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगायी।
वार्ड सदस्य मो. शाका व मो. शहवाज अनवर के संयुक्त नेतृत्व में दोनों वार्डों के सैंकड़ों की संख्या में पुरुष-महिला रोजेदारों ने अपने अपने मुहल्ले से सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाते बाजार होते प्रखंड कार्यालय पहुंच अपना विरोध जताया तथा रोजेदारों के लिए पानी की अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। इस बावत प्रदर्शकारियों ने बीडीओ को मांग पत्र समर्पित कर समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।”
भईया जी की रिपोर्ट