नवादा : जिले में सिर्फ और सिर्फ दोपहिया वाहन के ही चालान काट रहे हैं। मानो शेष वाहन हर मामले में फिट हो। वैसे में सवाल उठने लगे हैं। दुर्घटना रहित सुखद यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की बैठक में डीएम रवि प्रकाश ने कई निर्देश जारी किये थे।लेकिन, यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जारी आदेश का पालन धरातल पर कहीं नहीं दिख रहा है।
पिछले दिनों प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान के बाद कुछ दिनों के लिए पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल का अभियान चलाया गया। डीएम ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों पर आर्थिक दंड लगाने और राॅन्ग साइड से गाड़ी चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करने के साथ लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दिया है। लेकिन, इस आदेशों का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। ट्रैफिक का दबाव झेल रही सड़कों पर सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं में जिंदगी गंवा रहे हैं। जिले में कई बाइक सवार अब तक सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं।
सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लापरवाह बाइक चालक सबक नहीं ले रहे हैं और बिना हेलमेट के सड़कों पर बाइक दौड़ा रहे हैं। डीएम दिसंबर से ही सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहे हैं, पर इस अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है। डीएम के नये आदेश के अनुसार, अब बिना हेलमेट के बाइक चालकों और बिना बेल्ट के वाहन चालकों पर आर्थिक दंड लगाना है, जबकि रॉन्ग साइड से वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना है। इन आदेशों का सड़कों पर कितना अनुपालन हो रहा है, यह जानने के लिए मैंने सड़कों पर पड़ताल की। सड़कों पर आदेश के बिल्कुल विपरीत स्थिति नजर आयी।
डीएम के आदेशों का यातायात पुलिस व सुरक्षा में लगे पुलिस बलों पर कोई असर नहीं है। शहर के सद्भावना चौक, कदमकुआं चौक, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, भगत सिंह चौक, पार नवादा गया रोड, रजौली बस स्टैंड, नेशनल हाइवे पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे। एनएच-20 पर रॉन्ग साइड काफी संख्या में गाड़ियां चल रही थीं। परीक्षा होने के कारण यह नजारा और आम दिख रहा था। हालांकि, शहर में पहले की अपेक्षा ज्यादा लोग अब हेलमेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया हैं। बावजूद दोपहिया वाहन को छोड़ दिया जाय तो तीन पहिया, चारपहिया व छह पहियों वाहनों की कहीं जांच होती नहीं दिखाई पड़ रही थी। लोगों की मानें तो दोपहिया वाहन से भी अधिक टोटो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। बावजूद इसकी जांच तक नहीं हो रही है।
कहते हैं अधिकारी
जांच अभियान को तेज किया गया है। अब शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण हिस्सों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। नवीन कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी।
भईया जी की रिपोर्ट