बहुचर्चित रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में आज बुधवार को पटना स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू यादव दिन के 11 बजे पूछताछ के लिए पेश हुए। इसी मामले में कल मंगलवार को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से भी सवाल-जवाब हुए थे। गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में लालू के साथ उनकी सांसद बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी की तरफ से लालू प्रसाद को सवालों की एक सूची ईडी की टीम ने दी है। जिसपर जल्द ही उनसे जवाब लिए जाएंगे। पूछताछ लंबी चलने की बात कही जा रही है।
ईडी आफिस के बाहर राजद समर्थकों की भीड़
लालू प्रसाद को आज 11 बजे बुलाया गया था लेकिन वे तय समय से सात मिनट पहले ही ईडी दफ्तर पहुंच गए। उनके साथ राजद सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी हैं। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ है। राजद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि यह चुनावी समन है। इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लालू परिवार डरने वाला नहीं है। चुनावी साल में भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाते रहती है।
जानिए क्या आरोप है लालू यादव परिवार पर
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने या उनके परिवार को कम दाम पर बेचने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। यह घोटाला उस समय हुआ, जब साल 2004-2009 तक लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू यादव ने नियमों को ताक पर रखते हुए भर्तियां की थीं।
तेजस्वी का केंद्र और राज्य सरकार पर हमला
उधर ईडी से पूछताछ के सवाल पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ था, तब हमने कहा था कि अब बीजेपी की A टू Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानून व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं। जो बुलाता है, हम जाते हैं। अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है लेकिन इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है।