अरवल – संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, अरवल की बैठक सांसद डॉ० सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। समाहरणालय सभा कक्ष में उपस्थित सभी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क जाम की समस्या के निराकरण के लिए सीसीटीवी का अधिष्ठापन प्रमुख जगहों पर कराया जाए साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
तत्पश्चात जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता एन एच 110 एवं 139 को निर्देशित किया गया की सभी सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर उसमें सुधार किया जाए । अध्यक्ष नगर परिषद अरवल के आग्रह पर जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क जाम के लिए समस्या के निराकरण हेतु सड़क के किनारे पड़े बालू गिट्टी को हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निदेशित किया गया तथा
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर परिवहन टीम द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम जैसे शपथ समारोह, रुको टोक अभियान, विशेष वाहन जांच अभियान, हेलमेट एवं सीट बेल्ट हेतु विशिष्ट वाहन जांच अभियान, सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ, नेत्र जांच शिविर एवं गुड सेमीरिटरन सम्मानित के साथ सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट