पटना : दशहरा कमिटी ट्रस्ट के द्वारा पारंपरिक होली के शुभागमन के पूर्व बड़े धूमधाम से “होली महोत्सव” कार्यक्रम की शुभारंभ “माननीय उप-मुख्यमंत्री” श्री विजय कुमार सिन्हा जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंदकिशोर यादव “विधानसभा अध्यक्ष”, रामकृपाल यादव “पूर्व सांसद”, संजीव चौरसिया “विधायक”, जनक राम “मंत्री” मौजूद थे।
श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि “विगत 68 सालों से रावण दहन के कार्यक्रम को आयोजित करने के साथ पिछले दो वर्षों से कमिटी ने “श्री कृष्णा महोत्सव” एवं “होली मिलन” के कार्यक्रम को बड़े धूम धाम से मनाना शुरू किया खासकर इस परंपरागत त्यौहार को शिव पार्वती, भगवान सीता राम एवं राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ इस पावन पर्व की शुरुआत की है।
कमिटी के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि “इस बार दशहरा कमिटी ने 8 मार्च को महिला दिवस भी होने के कारण अपने सभी महिला सदस्यों के साथ होली मिलन के कार्यक्रम में “फूलों की होली” के साथ मनाया गया। शाहपुर घराना के पिंकु पाण्डेय अपने पूरे टीम के साथ गायन की प्रस्तुति दी…इन्होंने होली के गीतों से पूरे माहौल को रंगीन कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शिशिर कुमार सह-संयोजक मुकेश नंदन एवं अमित चंद्रा, कोषाध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार, सदस्य मनीष सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू,सुषमा साcहू, अशु गुप्ता, सुजय सौरभ, राजेश बजाज, राजीव रंजन, शंभू बाबा इत्यादि सदस्यों ने बड़े धूम धाम से होली महोत्सव को मनाया।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट