नवादा : मुझे चरणों से लगा ले, ओ श्याम मुरली वाले…। समेत अन्य भक्ति परक गीतों पर श्रद्धालु भक्त देर शाम तक झूमते रहे। मौका था, वारिसलीगंज नगर परिषद की वार्ड संख्या 23 के खानापुर गांव स्थित देवी स्थान में नवनिर्मित देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले 04 मार्च से आयोजित 09 दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन का। उद्गार श्रीमद्भागवत कथा के क्रम में कथा वाचिक देवी प्रतिभा ने कही। उन्होंने भक्त जनों से कहा कि मानव योनि मुक्ति का द्वार होता है। जो व्यक्ति मानव तन पाने के बाद भी पाप कर्म में डूबा रहता है उसे पुनः 84 लाख योनियों में भटकना पड़ता है।
इस क्रम में कथा वाचिका ने हिरण्यकश्यप एवं उसके पुत्र भक्त प्रह्लाद से जुड़ी कथा सुना लोगो को भाव विभोर कर दिया। कहा गया कि अगर अनजाने में भी प्रभु का नाम सुमिरन होता है तो कलियुग में प्राणी का उद्धार संभव है। महायज्ञ को लेकर अयोध्या वृंदावन, वाराणसी आदि से पहुंचे संत महात्माओं की भीड़ खानापुर गांव की शोभा बढ़ा रही है जबकि गांव की दूर दराज रहने वाली बेटियां, बहु एवं अन्य रिश्तेदार महायज्ञ में पूजा अर्चना एवं श्रीमद्भागवत कथा सुनने को ले पहुंच चुकी है।
वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक अनुष्ठानों से खानापुर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का बातावरण भक्तिमय हो रहा है। महायज्ञ स्थल पर भव्य यज्ञशाला की परीक्रमा करने ने में महिलाएं लीन दिखी। जबकि, रात्रि में लोग वृंदावन की सुप्रसिद्ध रासलीला मंडली के द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण की लीलाओं को देख लोग भक्ति से ओत प्रोत हो रहे हैं। यज्ञ स्थल पर मनोरंजन को ले झूला, ब्रेक डांस, रेल सवारी की चकाचौंध में बच्चे एवं युवा वर्ग मस्त नजर आ रहे हैं।
इस क्रम में यज्ञ यजमान बने सपत्नीक अरुण कुमार गौतम एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी तथा प्रमोद कुमार के अलावे ग्रामीण सह यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तथा सचिव गणेश सिंह, आचार्य हरिनंदन पांडेय, वार्ड 23 के पार्षद राम पदारथ सिंह, कोषाध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह, मोसमा पैक्स के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सुनील सिंह, भूषण सिंह, मार्बल विक्रेता देवेन्द्र सिंह मालीचक, राजीव कुमार, मनीष कुमार आदि महायज्ञ को शांतिपूर्ण बातावरण में सम्पन्न कराने में जुटे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट