नवादा : नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर हमला हुआ है। कुछ युवकों के मोबाइल पर अश्लील गाने बजाने से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध किया। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था, लेकिन बैठक के बाद विरोधी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला समेत पांच जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कुछ युवक घर के पास बैठकर मोबाइल पर अश्लील गाना बजाना शुरू कर दिया। घरवालों ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में जयपाल यादव, कुलदीप यादव व बालक यादव समेत रेशमा कुमारी व सिमरन कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट