नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना दलालों का अड्डा बन जाय और पुलिस की सांठगांठ शराब माफिया और अपराधियों से हो। ताज़ा मामले में एक गांव में एक नाबालिग के साथ दूसरे नाबालिग द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आया है। इस मामले में पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप एक नाबालिग पर लगा है। पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा है।
बताया जाता है कि पीड़ित नाबालिग शौच करने बधार गयी थी। आरोपी ने बुलाया और वह चली गयी। उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी मिलते ही पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि आरोपी नाबालिग था इसलिए उसे न्यायालय भेज दिया गया। इस बावत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया ने एक कहानी जोड़ी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी भी नाबालिग था इसलिए उसे विधि निरुद्ध किया गया है। बहरहाल दुष्कर्म की घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है। बालिकाओं की सुरक्षा की चिंता अभिभावकों को सताने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट