नवादा : पकरीबरावां प्रखंड बुधौली पंचायत में उप मुखिया की मनमानी चरम पर है। ऐसा मुखिया की हत्या व उक्त मामले में उप मुखिया की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। जब नवचयनित मुखिया प्रभार में हो तो योजना में बंदरबांट होना तय है। इस बावत ग्रामीणों ने डीएम समेत अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच कराये जाने की मांग की है। मुखिया की हत्या मामले में पूर्व में निर्वाचित उपमुखिया आरोपी बताया जा रहा है।
ऐसे में वार्ड सदस्यों ने लखपति कुमार का चयन किया है। फिलहाल वे मुखिया के प्रभार में हैं। उन्होंने दिऔरा गांव में उनके द्वारा दो योजनाओं पर काम आरंभ किया गया है। आरोप है कि पूर्व में विधायक कोष से कराये गये पीससी कार्य की लीपापोती कर राशि की बंदरबांट संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच करा योजना में हो रही लूट पर विराम लगाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट