नवादा : शादी के एक दिन पहले कपड़ा खरीदने निकले दूल्हे की संदिग्ध मौत हो गई। मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र का है। कपड़ा खरीदने के लिए तो युवक निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश मिली है। नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के केसरिया गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप कुमार की लाश बनगंगा के पास एक नीम के पेड़ के नजदीक पड़ी थी। युवक के शव के पास एक दवा की बोतल मिली है।
परिवार में फैली सनसनी
शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत दवा खाने की वजह से हुई है या कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
‘कपड़ा खरीदने गया था इसके बाद नहीं लौटा’
मृतक संदीप कुमार के भाई शंकर कुमार ने बताया कि उसकी (संदीप) शादी होनी थी। शादी की तैयारियों के लिए वह कपड़ा खरीदने के लिए घर से निकला था इसके बाद नहीं लौटा। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शंकर ने कहा कि अचानक सूचना मिली कि बनगंगा के पास एक युवक की लाश पड़ी है।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस शव को अपने कब्जे में ले चुकी थी। बताया गया कि शव के पास से एक दवा की बोतल मिली है। फिलहाल मौत को लेकर कारण सामने नहीं आया है। युवक ने आत्महत्या की तो क्यों की या फिर किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप दिया है जांच के बाद पता चलेगा। एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट