अरवल – पुलिस अधीक्षक द्वारा रामपुर चौरम थाना का निरीक्षण किया गया इस दौरान विभिन्न प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल उपस्थित रहे आवश्यक दिशा निर्देश के तहत गम्भीर कांडो के सफल उद्भेदन एवं गुणवत्तापूर्वक अनुसंधान हेतु सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवशयक दिशा निर्देश दिया गया। सम्पतिमूलक अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु गस्ती व्यवस्था एवं बीट पेट्रॉलिंग को सुदृढ़ करने हेतु सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
साथ ही सम्पतिमूलक कांडो के सफल एवं गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों को सही ढंग से चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना के साफ सफाई बनाये रखने हेतु सभी थानाधाकों को निर्देश दिया गया। थानों में पदस्थापित चौकिदारी से चौकीदारी परेड करने एवं उनको अपने गांव से सम्पार्क बनाये रखने एवं आसूचना संकलन करने हेतु सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्ष को थाना में आये परिवादियों के साथ मधुर बावहार करने एवं उनके परिवाद पत्रों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
असामाजिक तत्वों साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने वाले शांति भंग करने वाले सुदूर इलाकों में शांति भंग करने वाले अनावस्यक रोड जाम करने वाले सोशल मीडिया पर आपतिजनक भड़काउ पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावशाली विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय पटना, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग अनु०जाति जनजाति आयोग इत्यादि से प्राप्त निर्देशों का अक्षरश अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी से भूमि विवाद के मामलों के निपटारा हेतु नियमित रूप से बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया गया एवं भूमि विवाद संबंधित मामलों का भू-समाधान पोर्टल पर सत् प्रतिशत इन्ट्री करने का निर्देश दिया गया। सेक्टर/पंचायतवार पुलिस पदाधिकारी को कार्य का बंटवारा कर वारंट कुर्की को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए थाना में उपलब्ध चौकीदारों को अपने थाना क्षेत्र के सुदुर दियारा में जाकर आसूचना संकलन करने एवं शराब बनाने वाले ब्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवस्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही जनसेवा के कार्यों में लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है। सभी थानाध्यक्ष को सुदूर इलाको में स्वयं जाकर वहां रह रहे ब्यक्तियों की समस्या निपटारा कराने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी कर्मियों की समस्या सुना गया। तथा उनके समस्या का शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट