नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी देकर अपनी तैयारी पूरी करने में लगी है। ऐसे में राजद द्वारा एक बड़ी जिम्मेवारी नवादा की चर्चित राजद नेत्री व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती को दी है। राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जयसवाल ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती को महिला राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
पिंकी भारती की राजनीति में रहा पकड़
बता दें कि पिंकी भारती को रजौली विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में राजनीतिक पकड़ रहा है। त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव 2011 में रजौली विधानसभा अंतर्गत सिरदला प्रखंड की प्रमुख बनी तथा 2016 में जिला पार्षद निर्वाचित हुई । 2019 में जिला परिषद नवादा की अध्यक्ष बनी। पिंकी भारती 2011 से ही जदयू से जुड़ी रही और 2014 में जदयू की प्रदेश सचिव के पद पर रही। अपने सामाजिक कार्यों और महिलाओं के उत्थान को लेकर जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रखी हैं। पार्टी के स्थानीय एवं प्रदेश नेताओं के साथ इनका गहरा संबंध रहा है। जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी कार्य में पिंकी भारती बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेती रही है।
तेजस्वी के आह्वान पर थामा राजद का हाथ
बता दें कि जदयू की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद की सदस्यता ग्रहण की,और पार्टी की मजबूती में लग गयी। बहुत ही कम समय मे राजद में अपनी पहचान बनाने वाली पिंकी भारती ने लम्बी छलांग लगाई और महिला राजद में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हो गयी। तेजस्वी के चुनावी एजेंडे में माई-बहिन सम्मान योजना प्रमुख एजेंडा है,ऐसे में पिंकी भारती पर भरोसा जताना उसके कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है।
पिंकी भारती ने अपनी प्रतिक्रिया में राजद के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,राबड़ी देवी,तेज प्रताप यादव,मीसा भारती,प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह,महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष,रितु जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त की और कहा कि मैं इनके उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश कमिटी में उपाध्यक्ष बनने पर जिला समेत पूरे प्रदेश की महिला नेत्रियों समेत अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
भईया जी की रिपोर्ट