पटना : बिहार विस चुनाव 2025 से पहले हर पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए कई अहम वादे कर रहे हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर के मीडिया के सामने कई बड़ा ऐलान किया। वहीँ, नीतीश सरकार पर भी तीखा हमला बोला है। विद्यार्थी के लिए परीक्षा फॉर्म, रसोई गैस सिलिंडर और शराबबंदी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो अब सरकार चलाने लायक नहीं रहे। उनको मंत्रियों तक के नाम नहीं पता है। आगे उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार आएगी तो राज्य में 500 रुपये में रसोई सिलेंडर मिलेगा। ‘नशामुक्ति से कोई समझौता नहीं होगा, लेकिन ताड़ी के लिए पहले वाला कानून लाया जाएगा जिससे पासी समाज को लाभ मिलेगी। नीतीश कुमार की निरा योजना यूरी तरह फ्लाप है। वहीँ, उन्होंने कहा कि पासी समाज कि स्थिति बेहतर हो इसके लिए लालू प्रसाद ने ताड़ी को टैक्स मुक्त किया था।
वही, उन्होंने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। शराबबंदी पुलिस के लिए हथकंडा बन गया है और वो लोग तस्करों के साथ मिलकर इसको बिफल बना रहे हैं। शराबबंदी बिहार में फेल ही चुकी है 8 सालों में 12 लाख 79 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें पासी समाज दो प्रतिशत संख्या में है जो खराब स्थिति में है। पासी समाज आर्थिक और सामाजिक तौर पर प्रताड़ना झेल रहे हैं। सीएम नीतीश के बयान कि लालू यादव को उन्होंने सीएम बनाया पर प्रतक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘2025 से पहले ना तो दिन होता था न रात। सूरज-चांद भी 2025 के बाद ही बना। जिन्हेंने कई विधायक, सीएम और पीएम बनाया उनको नीतीश कुमार क्या बनाएंगे।