नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में भौरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए अधिवक्ता व मुंशी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भौंरा काटने से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। दो बजे दोपहर के लगभग सिविल कोर्ट भवन के ऊपर भौंरा का खोंथा हवा के कारण निचे गिरा और लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काटने लगा जिसमे कई अधिवक्ता, मुंशी व मुवकिल जख्मी हो गये।
इस दौरान पूरे न्यायालय परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। खतरा अब भी बरकार है। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला जज से भौंरा का खोथा अविलंब को हटाने की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट