नालंदा के चंडी में एक 26 साल की महिला की इतने विभत्स तरीके से हत्या कर दी गई कि उसके शव को देखकर पुलिस की भी रूह कांप गई। इधर इस बेरहम और बर्बर हत्याकांड पर पटना में सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है।नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के गृहजिले में हुए इस रूह कंपा देने वाले मर्डर को लेकर उनपर जबर्दस्त हमला किया। महिला का शव पुलिस ने चंडी में NH-471 के किनारे एक खाई से बरामद किया। महिला के पैरों में कीलें ठोंकी गई थीं। अभी यह साफ नहीं है कि कीलें हत्या से पहले या बाद में ठोकी गईं। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या को अंधविश्वास या जादू—टोने के तहत अंजाम दिया गया है।
हत्या से पहले टॉर्चर, एनएच किनारे फेंका शव
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच किनारे खाई में एक महिला की बॉडी पड़ी हुई दिखी। महिला ने नाइट गाउन पहना हुआ था। शव मिल्की गांव के पास खाई में पड़ा हुआ था जिसके बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 25—26 वर्ष के आसपास प्रतित होती है। संभवत: हत्या से पहले उसको काफी टॉर्चर भी किया गया होगा। महिला के शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं। उसकी हत्या पैर में कील ठोक कर की गई है। हत्या के बाद उसके शव को गांव के निकट खाई में फेंक दिया गया प्रतित हो रहा है।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश से मांगा इस्तीफा
ग्रामीणों और पुलिस का अनुमान है कि अंधविश्वास और टोने—टोटके में इस हत्या को अंजाम दिया गया होगा क्योंकि महिला के दोनों पैरों में पांच-पांच कीलें ठुकी हुई मिली हैं। उसके एक हाथ पर पट्टी भी बंधी हुई थी। शायद मौत से पहले उसका इलाज कराने की कोशिश भी हुई होगी। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इधर पटना में इस हत्याकांड पर सियासत भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने विधानसभा में भी इस मामले को उठाया। तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं। उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान ही नहीं है।