नवादा : एसपी अभिनव धीमान ने पकरीबरावां के अपर थानाध्यक्ष को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य को क्लीनचिट मिल गयी है। एक आरोपित के साथ अभद्र भाषा तथा गाली-गलौज करने के आरोप लगाने और सोशल मीडिया पर मैंने वायरल किया था।
क्या था मामला
थाना क्षेत्र के असमा गांव में पटवन के लिए बनी आहर स्थित पइन को सिंदुआरा गांव निवासी विजय महतो तथा उनके भाई ललन उर्फ विभीषण प्रसाद ने मिलकर भर दिया था। इसकी शिकायत के बाद सिंदुआरा गांव पहुंची पुलिस की जांच गतिविधि देख घर की महिलाओं ने कार्य बाधित करते हुए आरोपी को घर के पिछले दरवाजे से भगा दिया था। इससे आगबबूला अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव वहीँ पर गाली गलौज करने लगे थे। जिसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जांच में महिला पुलिस पदाधिकारी स्नेहा कुमारी सहित महिला पुलिस भी थी।
इस घटना के बाद आरोपित विजय महतो के परिवार की महिलाओं ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी थी। जाँच के दौरान महिला पुलिस नहीं होने की भी बात की गई थी, जो झूठा निकला। लेकिन, एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गाली-गलौज तथा अभद्रता को लेकर अपर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष निलंवित करने की बात की जानकारी देते हुए। थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी आरोपित विजय प्रसाद सहित उनका परिवार पकरीबरावां थाने में दर्ज कई कांडों में वांछित हैं। इनके द्वारा पहले भी पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला है। फिलहाल, विजय प्रसाद तथा उनके परिवारों पर धारा 126 की तहत करवाई की जायेगी।
पहले भी लगे हैं आरोप
बता दें कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर पिछले एक सप्ताह में दो अपर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले भी नारदीगंज थाने में कार्रवाई की गयी थी। अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव विवादों में लगातार रहे हैं। इसके पहले मुफस्सिल थाने में पदस्थापित रहने के दौरान भी कार्य के प्रति लापरवाही के आरोप लगे थे। बहरहाल पुलिस कप्तान द्वारा कार्रवाई आरंभ तो किया गया लेकिन अब भी भ्रष्टाचार में लिप्त वायरल वीडियो मामले में उनकी चुप्पी समझ से परे है।
भईया जी की रिपोर्ट