अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के अधीन चल रहे विभागीय योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभागार, अरवल में किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल एक आवेदन पत्र की ऋण का वितरण किया गया, जिसकी राशि चार लाख पचहत्तर हजार) है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत कुल 04 (चार) आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया जिसमें सत्ताईस लाख रूपये सन्निहित है।
अपर समाहार्त्ता, अरवल द्वारा ऋण वितरण कैम्प में उपस्थित लाभुकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि को सदूपयोग करते हुए अपने इकाई की स्थापना करें इस हेतु जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग हर स्तर पर सहयोग करने हेतु तत्पर है। साथ ही उपस्थित सभी बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। फलस्वरूप अपने-अपने बैंक शाखाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर लें। ऋण वितरण कैम्प में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बैंक समन्वयक अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट