नवादा : प्रशासन सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर जागरूकता अभियान चला कर यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रही है, बावजूद वाहन चालक अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे, कारण आए दिन जिले के किसी न किसी पथ पर सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के दिऔरा मोड़़ के पास की है। तेज रफ्तार ट्रक ने विपरित दिशा से आ रही एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे रिक्शा पर सवार रूपौ थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव की रंजीत कुमार की 36 वर्षीय पत्नी मालो देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि, रिक्शा पर सवार मृतका के परिवार में कमली देवी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए एफएसएल टीम को घटना की सूचना दिया। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कई प्रदर्श को एकत्रित की है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतिका के भाई गोरेलाल ने बताया कि सूप बनाने के लिए मेरी बहन आढ़ा से बास लेकर घर वापस लौट रही थी, तभी दिऔरा मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने रिक्शा में टक्कर मार फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जीजा मुंबई में रहकर मजदूरी करते है। उसकी छोटा-छोटा 4 बेटी और एक बेटा है। बहन की मौत के बाद पांचों वेहसहारा हो गये हैं।
भईया जी की रिपोर्ट