नवादा : होली में व्यापक पैमाने पर शराबखोरी की आशंका को देखते जिले में छापेमारी तेज कर दी गयी है।पुलिस द्वारा शराब तस्करी, बिक्री व निर्माण की आसूचना पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अकबरपुर व गोविन्दपुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी कर सात शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से भारी मात्रा में शराब के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं। शराब परिवहन में प्रयुक्त तीन बाइक मौके से जब्त कर ली।
इस दौरान कुल 645 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की गयी। ताजा घटनाक्रम में मंगलवार की सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के छपरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पांच शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से 450 लीटर तैयार देसी महुआ शराब बरामद की गयी। जबकि 500 लीटर महुआ का घोल मौके पर विनष्ट कर दिया। एक बाइक मौके से जब्त की गयी व दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर दो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार में छपरा गांव के मदन राजवंशी का बेटा राजू कुमार व स्व. लखन मांझी का बेटा गोविन्द मांझी शामिल हैं। एसएचओ पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी में एएसआई नागेन्द्र कुमार व प्रभातचंद्र समेत अन्य शामिल थे। गोविन्दपुर पुलिस ने हरनारायणपुर गांव में छापेमारी कर दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। 1000 लीटर महुआ का घोल मौके से बरामद किया गया। जिसे वहीं विनष्ट कर दिया। गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
मुफस्सिल व हिसुआ में शराब जब्त
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरो बेलदारी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। प्राथमिकी दर्ज की गयी। वहीं हिसुआ के करमचक में 20 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार किया गया। चितरघट्टी में छापेमारी कर 9.5 लीटर शराब बरामद की गयी। वहीं रजौली के जमुन्दाहा इलाके में छापेमारी कर 150 लीटर शराब के साथ दो बाइक जब्त की गयी। तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दो बाइक जब्त कर ली गयी। प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट