नवादा : जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल से राशि जमा कराने के बावजूद फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले पीओ व पीआरएस के विरुद्ध एक माह बाद भी अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उन्होंने वारिसलीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। ऐसे में आरोपीयों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
बताया जाता है कि आरटीआई कार्यकर्ता ने वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की मनरेगा योजना से संबंधित दस्तावेज की मांग पीओ से की थी। दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में पीओ ने इसके पूर्व दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए 16 हजार रूपए जमा कराने का आदेश निर्गत किया था। मांगी गयी राशि जमा कराने के बावजूद उन्हें फ़र्ज़ी अप्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध करा दिया जिसे पढ़ पाना मुश्किल था। इस बावत उन्होंने प्रथम अपील दायर किया जिसमें कहा गया कि उपलब्ध करायी गयी सूचना अपठनीय के साथ अप्रामाणिक है। फलत: प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध करायी जाय।
आदेश की लम्बी अवधि व्यतीत होने के बावजूद अबतक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उन्होंने वारिसलीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया लेकिन अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से आरोपीयों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए डीएम से आदेश की मांग की है। डीएम द्वारा अबतक आदेश निर्गत नहीं किये जाने से प्राथमिकी दर्ज होने में बिल्मव हो रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट