पटना : बिहार विस चुनाव 2025 को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इसी को लेकर महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के नए आलाकमान ने भी बिहार में कमान संभाल लिया है। बिहार कांग्रेस के नए आलाकमान कृष्णा अल्लावरू लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं। साथ ही वो अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर मैसेज दे रहे हैं कि पार्टी किसी भी दबाव में नहीं आयेगी। अकेले मैदान फतह करेगी। वहीं, उन्होंने नीतीश सरकार पर भी तीखा हमला किया है।
वहीँ, कांग्रेस प्रभारी के इस बयान के बाद बिहार महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद नेता तेजस्वी यादव कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवाल कांग्रेस A टीम बनकर चुनावी मैदान में उतरेगी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ भी बोलने से बचते नजर आये। वहीँ, उन्होंने झल्ला गए और कुछ भी बोलने से बचते नजर आये।
पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विस चुनाव में कांग्रेस B टीम नहीं, बल्कि जनता की A टीम बनकर उतरेगी। साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की सरकार अब पूरी तरह खटारा हो चुकी है। बीते 20 सालों में कोई ठोस काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री वोट मांगने जाते हैं, तो उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने 20 साल में क्या किया।