नवादा : नगर के अतिथि गृह में जिला प्रभारी मंत्री-सह-मंत्री सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। मंत्री ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अच्छी गुणवत्ता वाले अनाज जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही अनाज वितरण करें।
उन्होंने पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं किया गया है, शीघ्र ही जगह चिन्हित कर पंचायत सरकार भवन बनाना सुनिश्चित करें एवं पंचायत सरकार भवन का चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं लगातार मॉनेटरिंग करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। श्रम अधीक्षक से उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उनके द्वारा बताया गया कि शताब्दी एवं प्रवासी योजना तथा श्रमिकों का निबंधन कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने निर्देश दिया कि निबंधन कार्य में तेजी लायें एवं सभी योजनाओं की पहुंच श्रमिकों तक सुनिश्चित करें।
मंत्री द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारें एवं उन्होंने सभी अधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन, पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रबंधक उद्योग विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, योजना पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, आरडब्लूडी एवं रजौली के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट