नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान विनोद प्रसाद के बेटे मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है। दूसरा जख्मी प्रवेश कुमार का पुत्र अवधेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों एक घर में घुसकर चोरी कर रहे थे। शोर मचाने पर भागने के क्रम में भीड़ ने पकड़कर जमकर कुटाई कर दी जिससे मृत्युंजय कुमार की मौत हो गयी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी का इलाज किया जा रहा है। इस बावत एएसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट