अरवल-अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारणी मंडल ने यातायात के डीएसपी पवन कुमार सिंह से मिलकर सदर थाने में,मुख्य शहर में लग रहे महा-जाम की समस्यायों को लेकर बैठक किया गया। इस दौरान शहर में नो इंट्री लगाने को लेकर यातायात विभाग को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमितेश कुमार मिंटू के अध्यक्षता में ज्ञापन सौपा गया।
अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक सह मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि उल्लेखित ज्ञापन में हम व्यवसायी वर्ग ने यह मांग रखा है की आये दिन मुख्यालय शहर में ट्रको से महाजाम की समस्या बनी हुई है। जिससे बाईक चलाना तो दूर,रोड पर राहगीरों को चलने में भी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है,इस महाजाम से हम व्यवसायियों को,व्यवसाय में भी रोजमर्रा की आर्थिक स्तिथि चरमर्रा गयी है,ऐसी स्तिथि के लिए ट्रको पर नो इंट्री सुबह 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक के लिए मांग किया गया है।
बालू घाटों से बालू लदे ट्रको को रात्रि के 9 बजे के बाद ही ट्रको का परिचालन हो यह बात को दोहराया है,दूसरी मांग में यह भी रखा है कि बाजार क्षेत्र में पार्किंग जोन चिन्हित हो,ताकि बाजार में बाहर से आये लोगो को व्यवसाय करने में परेशानी ना हो,चालान कटने का डर को लेकर व्यवसाय प्रभावित हो रहा है सदर थाने के प्रांगण में हुई, यातायात विभाग के साथ हुई बैठक में उपाध्यक्ष मो0 सलीम आलम, उपसचिव सोनू खत्री, कोषाध्यक्ष गौरव चौरसिया, संगठनमंत्री विकाश कुमार, कार्यकारणी मंडल के अध्यक्ष विमल ठाकुर, कार्यकारणी मंडल सदस्य सुधीर कुमार, धीरज कुमार, सुजीत रंजन मौर्या एवं अन्य लोग उपस्थिति रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट