नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार इमामबाड़ा पर बुधुआ पंचायत मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रामस्वरूप यादव द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मो. बहाव कादरी द्वारा थाने से की गयी शिकायत में कहा गया है कि मुखिया इमामबाड़े को जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त किये जाने से अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावना को आहत किया गया है।
ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त भूमि पर अवैध रूप से चहारदीवारी निर्माण आरंभ कर इमामबाड़े के अस्तित्व को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अविलंब रोक नहीं लगाया गया तो कभी भी स्थिति बिगड़ने से रोक पाना असंभव हो जायेगा।
बता दें तकरीबन दस वर्ष पूर्व भी उक्त भूमि पर मुखिया द्वारा जबरन कब्जा का प्रयास किया गया था। तब अधिकारियों की सजगता के कारण इसे रोक दिया गया था। लेकिन इस बार पुलिस की मिलीभगत से कब्जा का प्रयास आरंभ किया गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के प्रति अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी स्पष्ट दिखाई पड़ रही है। आवेदन के बावजूद अबतक इमामबाड़े को सुरक्षित करने की पहल आरंभ नहीं किये जाने से आक्रोश गहराता जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट