नवादा : जिले में महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गयी है। हालात यह है कि जबरन घर में घुसकर महिलाओं को निर्वस्त्र कर पिटाई तो की ही जा रही है घटना का वीडियो बनाया जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र नारदीगंज पड़रिया रोड का है । वहां अपने मकान में रह रहे एक ब्राह्मण परिवार की ललिता देवी पति अर्जुन पाण्डेय, ललिता कुमारी,पूनम देवी एवं मनी पाण्डेय के घर पर शुक्रवार की देर रात्रि 12.20 बजे सुनील यादव अपने 15 से 20 आदमियों के साथ घर में घुसकर घर में मौजुद सभी लोगों को लाठी डंटा एवं रड से मारकर जख्मी कर दिया।
बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को निर्वस्त्र कर नग्न फोटो एवं वीडियो बनाकर उनके साथ बहुत बेहरमी से मारपीट एवं गुप्तांग में लाठी मारकर जख्मी कर दिया। और तो और उनके दुधमुंहे बालक को जबरन उठाकर उसके गर्दन पर तलवार रखकर धमकी दिया कि अगर थाना जाकर शिकायत करोगे तो बच्चे सहित सभी परिवार को काट दूंगा। घर से जाते जाते सारा मोबाइल 20 हजार रुपए छीन लिया साथ ही घर में मौजूद अन्य सामान अपने साथ लेते गया। इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार ने दिया। घटने से पूरा परिवार भयभीत है। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
उक्त घटना की जानकारी मिलने पर वरिय नागरिक संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर बच्चन कुमार पाण्डेय, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महासचिव पाण्डेय अभिमन्यु कुमार, अध्यक्ष श्याम सुन्दर पाण्डेय, उपाध्यक्ष विनोद पाण्डेय, विद्याधर पांडे, पूर्व मुखिया मिथिलेश पाण्डेय,अध्यात्म भारती परिषद के अध्यक्ष मोहन पाण्डेय महासचिव रमाकांत पाण्डेय ओंकार शर्मा निराला, विनोद तिवारी, राजीव मिश्रा शैलेन्द्र पाण्डेय, समित झा के संग पीड़ित से भेट कर दुःख दर्द को सुना एवं देखा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा घटना का घोर निंदा करता है साथ ही जिला प्रशासन से दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई गिरफ्तारी का मांग, तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया की मांग करते हुए जिला प्रशासन से उसके खाने पीने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर किया जाए साथ ही साथ स्थानीय माननीय सांसद विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वे अपने स्तर से संज्ञान लेकर पीड़िता को मदद करने की कृपा करे।
भईया जी की रिपोर्ट