नवादा : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में नौवीं कक्षा के छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। किशोर किराए की मकान में रहता था। मृतक की पहचान हिसुआ क्षेत्र निवासी आनंदी चौधरी का पुत्र लंदन कुमार(14) के रूप में हुई है। मृतक पप्पू साव के किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। मुहल्ले के लोगों की नजर कमरे की खुली खिड़की से लटकी शव पर पड़ी। तत्काल सूचना नगर थाना को दी गयी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच आरंभ कर शव बरामद किया। परिजनों को सूचना के उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वैसे सदर अस्पताल पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
भईया जी की रिपोर्ट