बाढ़ : पटना जिला में 21 फ़रवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होनी है। जिलाधकारी चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा बाढ़ अनुमंडल में उमानाथ मंदिर तथा बेढ़ना पंचायत में विकास कार्यों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना जिला में होने वाली प्रगति यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए संवंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किया।
मौके पर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के उद्देश्यों के अनुसार पटना जिला प्रशासन द्वारा लोगों की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप पूरे जिला में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को नियमित तौर पर जनता से संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि उनका सुझाव एवं उनकी समस्या तथा फीडबैक के बारे में जानकारी प्राप्त हो।
पर्यटन एवं नगर विकास तथा आवास विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों द्वारा यह सभी कार्य किया जाएगा।जिलाधिकारी डॉ० सिंह ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने कई बार निरीक्षण किया था तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रगति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम डॉ० सिंह ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से जनता को उत्कृष्ट सुविधायें उपलब्ध होगी। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन का सतत पर्यवेक्षण करने एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट