अरवल –जन सुराज पार्टी के तत्वाधान में विधि प्रकोष्ठ के द्वारा अरवल जिला बार एसोसिएशन अरवल में पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, सह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद् अरवल रंजय कुमार, जन सुराज पार्टी के वरीय अधिवक्ता विनीत कुमार एवं हिमांशु, मुजाहिर के द्वारा जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के मार्गदर्शन में अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत किया गया।
समस्याओं के निदान के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया गया। समस्याओं को निदान के लिए शीर्ष नेता के नेतृत्व में सड़क से सदन तक उठाने की बात कही गई। अधिवक्ताओं को जुड़ने के लिए अपील भी किया गया।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, रामउदय उपाध्याय, विनोद सिंह, मंटू कुमार आयुष रंजन, सत्य प्रकाश, विकास वैभव ,संजय कुमार, सिद्धेश्वर सिंह दिलचंद साव, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार एवं दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट