अरवल – वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा दिनांक 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 5:15 बजे अपराहन तक निर्धारित है।
प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 971 के विरुद्ध 955 उपस्थित 16 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 880 के विरूद्ध 855 उपस्थित 25 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 499 के विरूद्ध 494 उपस्थित 05 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 679 के विरूद्ध 622 उपस्थित 57 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय बैदराबाद से कुल विद्यार्थियों की संख्या 401 के विरुद्ध 399 उपस्थित 02 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 473 के विरूद्ध 468 उपस्थित 05 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवों से कुल विद्यार्थियों की संख्या 618 के विरुद्ध 595 उपस्थित 23 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 516 के विरूद्ध 495 उपस्थित 21 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 410 के विरुद्ध 407 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 405 के विरूद्ध 398 उपस्थित 07 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 588 के विरूद्ध 536 उपस्थित 52 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 508 के विरूद्ध 502 उपस्थित 06 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 894 के विरुद्ध 882 उपस्थित 12 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्धा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 553 के विरूद्ध 537 उपस्थित 16 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय सचई से कुल विद्यार्थियों की संख्या 468 के विरुद्ध 461 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 954 के विरूद्ध 920 उपस्थित 34 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 790 के विरूद्ध 779 उपस्थित 11 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 520 के विरुद्ध 514 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 778 के विरूद्ध 753 उपस्थित 25 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय बैदराबाद से कुल विद्यार्थियों की संख्या 339 के विरूद्ध 334 उपस्थित 05 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 509 के विरूद्ध 503 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 549 के विरुद्ध 541 उपस्थित 08 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 335 के विरूद्ध 333 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 541 के विरूद्ध 506 उपस्थित 35 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 398 के विरुद्ध 396 उपस्थित 02 अनुपस्थित. उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 653 के विरुद्ध 651 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 514 के विरूद्ध 508 उपस्थित 06 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 815 के विरुद्ध 810 उपस्थित 05 अनुपस्थित. उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 528 के विरूद्ध 492 उपस्थित 36 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय सचई से कुल विद्यार्थियों की संख्या 446 के विरुद्ध 439 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे।
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 8863 के विरुद्ध 8606 उपस्थित एवं 257 अनुपस्थित पाये गये। वहीं द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 8669 के विरुद्ध 8479 उपस्थित एवं 190 अनुपस्थित पाये गये।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट