पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराकर के पुनः कराने को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आयोग ने 70वीं मुख्य लिखित परीक्ष को लेकर तारीख का एलान कर दिया है। मेंस परीक्ष को लेकर के 21 फ़रवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगी। वहीँ, पटना के अलग अलग सेंटर पर 25 और 30 अप्रैल को लिखित मेंस परीक्षा ली जायेगी। इसके लिए अभ्यर्थी bpsc.bihar.govt.in पर जाकर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लिखित मेंस परीक्षा 25 अप्रैल को दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली की 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 26, 28 और 30 अप्रैल को एक एक पाली में परीक्षा होगी। इन दोनों ने परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दो से पांच बजे तक चलेगी।
मालूम हो कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में तथाकथित धांधली को लेकर दिसंबर से ही छात्र आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच आयोग ने पहले तो कही भी धांधली नहीं होने की बात कही, हालांकि मामला जब ज्यादा तूल पकड़ा तो आयोग ने पटना स्थित बापू सेंटर के साथ ही अन्य सेंटरों पर परीक्षा रद्द करा कर के पुनः कराई। लेकिन छात्र इतना से भी नहीं माने और वो सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
मामला अभी कोर्ट में है तारीख पर तारीख दी जा रही है, मगर कोई खास और सख्त फैसला नहीं लिया गया है। अब जब आयोग ने मेंस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है तो देखना होगा कि आगे होता है क्या। क्यूंकि, प्राइवेट कोचिंग संस्थान चालाने वाले (यूट्यूबर) खान सर और रहमान सर अभ्यर्थियों के साथ अब भी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर डेट हुए हैं।