भागलपुर : प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में खचा-खच भरकर यात्री प्रयागराज के संगम स्थली में डुबकी लगाने जा रहे हैं। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण से हदसाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए भागलपुर से आनंद विहार तक चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 18 और 19 तारीख तक कैंसिल कर दिया गया है। वहीँ, कुंभ स्पेशल ट्रेन की परिचालन को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है।
भागलपुर से कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 11:00 बजे चलती थी, लेकिन अब उसे रीशेड्यूल कर के शाम के 4:00 बजे कर दिया गया है। यात्री प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तब ही उन्हें ट्रेन को रीशेड्यूल करने और विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द होने की सूचना दी गई। इस तरह के बदलाव के बाद यात्रियों में नाराजगी भी है। लेकिन, रेल अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव किया गया है।वहीँ, प्लेटफार्म पर लगातार अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।