पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब राज्य के 836 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत संचालित होंगे। इस संबंध में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश दिया है। कारण कि इसी 2025-26 सत्र से ही 6 से 8 की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी।
दरअसल, राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई होती है, लेकिन अब शिक्षा विभाग फैसले लेते हुए कहा कि 836 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत संचालित होंगे। शिक्षा विभाग ने इन सभी विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र से ही कक्षा 6 से 8 की पढ़ाई भी शुरू करने को कहा है।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि अगर एक ही कैंपस में मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय चल रहा है तो मध्य विद्यालय का उच्च माध्यमिक विद्यालय में विलय किया जाएगा। साथ ही चयनित इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक का संचालन विद्यालय शिक्षा समिति और कक्षा 9 से 12 तक का संचालन प्रबंध समिति द्वारा पृथक रूप से किया जाएगा। कक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं का संचालन पूर्व से नियुक्त शिक्षकों की अनुपस्थिती के बाद 9 से 12 वर्ग के शिक्षकों द्वारा कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।