नवादा : जिले के नेशनल हाईवे 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेब में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर रजौली से मैट्रिक परीक्षा केंद्र देखकर वापस लौट रहे थे।
मृतक की पहचान तीरवा गांव के उपेन्द्र सिंह के पुत्र आशिष कुमार के रूप में की गयी है जबकि घायलों में जितेंद्र कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार व राजेश कुमार का पुत्र अमन कुमार शामिल है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि अभिषेक कुमार को सोमवार को मैट्रिक परीक्षा देनी है। तीनों दोस्त मोटरसाइकिल से रजौली परीक्षा केन्द्र देखकर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर एक की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट