नवादा : जिले के सदर प्रखण्ड ओरैना पंचायत अंतर्गत गोडधोवा गांव निवासी रजिया देवी 15 फ़रवरी को कुंभ मेले में अपने साथियों से बिछड़ गई। उसके बाद से अभी तक उनका कोई सुराग नहीं पा रहा है। उनके साथ गए लोगों ने खोजबीन की काफी कोशिश की और मेला कैंप से घोषणा कराई गई परन्तु कोई अता-पता नहीं चल सका। उनके घर वालों की बेचैनी बढ़ने लगी है।
रजिया देवी के पुत्र देवनंदन यादव ने बताया कि मेरी मां गाँव के दर्जनों लोगों के साथ प्रयाग कुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए निकली थी। 15 फ़रवरी को लगभग 12 बजे स्नान करके निकली तथा माला-प्रसाद खरीदने के क्रम में साथियों से बिछड़ गई। खोज-बीन के बाद भी नहीं मिलने पर लोगों ने फोन किया। उन्होंने जिले के समस्त कुंभ यात्रियों से आग्रह किया है कि मेला क्षेत्र में भटकती मेरी माँ अगर कहीं मिले तो कृपया इस नाम एवं पते पर संपर्क करें। संभव हो तो साथ में लेकर नवादा मुख्यालय पहुंचे। इसके लिए मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा।
भईया जी की रिपोर्ट