बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की प्रस्तावित तारीख 21 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा अतिप्राचीन सुप्रसिद्ध विरासत स्थल “उमानाथ मंदिर-घाट” के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने डेडिकेटेड पार्किंग जोन, घाटों एवं सीढ़ियों का निर्माण, रिवर फ्रंट पार्क, चार मंजिला सामुदायिक भवन का निर्माण, वेंडिंग जोन इत्यादि की प्रगति का गंभीरता से निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को तेजी से कार्य करानेे का निर्देश भी दिया गया।
वहीँ, जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पश्चिमी पंचायत में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों में क्रमशः निर्माणाधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार इत्यादि कार्यों में प्रगति का निरीक्षण किया। गया एवं स्थानीय निवासियों तथा जन–प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया और वहां मौजूद पदाधिकारियों को तीव्र गति से कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा “उमानाथ मंदिर-घाट” के विकास कार्यों एवं बेढ़ना पश्चिमी पंचायत में विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम शुभम कुमार, एएसपी राकेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी सहित तमाम पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कई सरकारीकर्मी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी रिपोर्ट