नवादा : कहते हैं कभी-कभी अधिक चतुराई भी लोगों को जाल में फंसा देता है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति सदर एसडीओ की हो गयी है। मामला पीडीएस विक्रेताओं से जुड़ा है। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने सूचना के अधिकार के तहत पीडीएस विक्रेताओं की नियुक्ति से लेकर अनुज्ञप्ति नवीकरण दस्तावेज की अभिप्रमाणित प्रति की मांग सदर एसडीओ से की थी।
उन्होंने इसके लिए राशि की मांग आरटीआई कार्यकर्ता से कर डाली। जाहिर है सूची लम्बी होगी फलत: राशि तो जमा कराना अनिवार्य था सो उन्होंने अपर समाहर्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद से नजारत में राशि जमा कराने का आदेश निर्गत करने की मांग की। अपर समाहर्ता का आदेश मिलते ही उन्होंने नजारत में राशि जमा कर एसडीएम को अपनी गुगली में फंसा लिया। ऐसे में अब एसडीओ की मनमानी नहीं चलेगी तथा उन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। ऐसा होने से सदर अनुमंडल के पीडीएस विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। इसके पूर्व रजौली एसडीएम इनकी गुगली में फंस चुके हैं तथा उन्हें जुर्माना भरना पड़ा है। अब बारी सदर एसडीओ की है।
भईया जी की रिपोर्ट