नवादा : बिहार के नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बेररी प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ हजारों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। शिक्षक जब विद्यालय पहुंचे तब घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद नजदीकी थाने की पुलिस को चोरी की सूचना दी गयी है। वहीँ, पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शिक्षक विद्यालय पहुंचने से पहले ही ताला टूटा हुआ था। अंदर पहुंचने पर पता चला कि सारा सामान भी गायब है। उसके बाद घटना की जानकारी सुपर कार्प थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को दी। उसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीँ, सूत्रों का मानना है कि वर्तमान प्रधानाध्यापक बगल के बैजनाथपुर गांव के हैं जिनके साथ प्रभार की लड़ाई चल रही है। ऐसे में चोरी की घटना समझ में नहीं आ रही है।
भईया जी की रिपोर्ट