पटना : वैशाली के सदर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्व के लोगों ने परिवहन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी। हमलावरों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए महिला पदाधिकारी के साथ मारपीट करने लगे और उनकी वर्दी तक फाड़ने की कोशिश की। उनलोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। घटना देर रात NH 22 की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पदाधिकारी दो वाहन से ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान लाठी, डंडे, रॉड के साथ-साथ हथियार से लैस कार, बाइक व थार गाड़ी पर सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर दोनों पदाधिकारी और टीम पर टूट पड़े। हालांकि, किसी तरह से भाग कर दोनों पदाधिकारी सदर थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना के सम्बन्ध में SDPO सदर ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में कुछ लोगों की पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।