नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत की मुखिया संजय यादव द्वारा प्रायोजित रजौली पूर्वी क्रिकेट टूर्नामेंट तिथि की घोषणा कर दी गयी है। पंचायत की धुरगांव खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 15 फरवरी को किया जायेगा। टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर है। मैदान का आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।
दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। आयोजक मुखिया संजय यादव के अनुसार टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जर्सी आदि उपलब्ध कराये जाने के साथ ही प्रत्येक विजेता व उपविजेता को नकद राशि उपलब्ध कराई जाएगी। टूर्नामेंट के फायनल तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। तैयारियां जोरों पर है।
भईया जी की रिपोर्ट