नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौकिया पंचायत की मुखिया रूबी देवी ने मनरेगा कर्मी पर योजना में लूट खसोट का आरोप लगाया है। इस बावत कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। जांच व कार्रवाई होने तक उन्होंने मनरेगा कार्य से अपने आपको अलग रखने की घोषणा की है।
आरोप है कि मनरेगा कर्मी द्वारा पंचायत समिति की योजना का कार्य बिचौलियों के माध्यम से कराया जा रहा है। ऐसे में धरातल काम के बजाय राशि की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने कराये जा रहे कार्य की जांच उनकी मौजूदगी में कराये जाने की मांग की है। तब तक के मनरेगा से संबंधित सभी योजनाओं से अपने आपको अलग रखने की सूचना दी है।
बता दें जिले में इस प्रकार का अकेला मामला नहीं है जिसमें कागज पर काम दिखाकर राशि की बंदरबांट की जा रही है। इस प्रकार के कइ मामले प्रमाण के साथ हमने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बावजूद कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं करायी गयी या फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी। ऐसे में मनरेगा में लूट खसोट का बाजार गर्म है।
भईया जी की रिपोर्ट