पटना : बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने कक्षा-10 की एक छात्रा के हुनर का पत्र के माध्यम से हौसला अफजाई किया है। छात्रा की पेंसिल चित्रकारी देख उन्होंने पत्र लिखा। एस सिद्धार्थ ने अपने लिए बनाये गए स्केच चित्र को देखकर उन्होंने कहा कि वाकई में आपके द्वारा पेंसिल आर्ट ड्राइंग काफी अच्छा है। वहीँ, ACS ने छात्रा को पढ़ाई के साथ इस हुनूर को जिन्दा रखने की सलाह दी।
दरअसल, लखीसराय जिले के कंदी सिंहपुर प्लस -2 उच्च विद्यालय की 10 वीं क्लास की छात्रा राखी कुमारी ने शिक्षा विभाग के ACS डॉ एस. सिद्धार्थ को एक पेंसिल आर्ट ड्राइंग (चित्रकला) कर जीवंत चित्र भेंट की थी। इसी के जवाब में ACS डॉ एस. सिद्धार्थ ने राखी कुमारी को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि आपके द्वारा पेंसिल आर्ट ड्राइंग (चित्रकला) कर जीवंत चित्र बहुत बहुत धनयबाद। मैं आपकी इस हुनर की प्रशंसा करता हूं। साथ ही आप अपनी अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अपने इस हुनर को भी आगे बढ़ाएं।