पटना : यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से रेलवे द्वारा भागलपुर से आनंद विहार जाने वाले विक्रमशिला एक्सप्रेस को 12 से 13 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। आरक्षण करा चुके सभी यात्रियों को रेलवे ने मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड का कहना है कि प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इस रूट में ट्रेन रद्द रहने से भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर अभयपुर और किऊल के यात्रियों को काफी परेशानी होगी। वैसे, इससे पहले भी जनवरी माह के आखिरी और फरवरी माह के पहले सप्ताह में भी विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में दो-दो दिन तक रद्द रही थी। वहीँ, प्रयाग राज में आयोजित महाकुंभ मेला को देखते हुए रेलवे ने पहले से ही वहां से आने और जाने वालों के लिए पूर्ण रूप से व्यवस्था की हुई है।