अरवल -पक्का मकान के सर्वे व जॉब कार्ड निर्माण में घूसखोरी व धांधली के खिलाफ,वृद्धावस्था पेंशन,6 हजार से कम आमदनी वाले लोगों को 2लाख अनुदान,खाद बिक्री में कालाबाजारी को लेकर भाकपा माले ने जिला के सभी प्रखंड, अंचल मुख्यालय पर धरना दिया। अरवल में धरना की अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की।
धरना को संबोधित करते हुए राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई एवं आर्थिक संकट भयावह स्थिति में पहुंच गया है। लोगों की पढ़ाई दवाई एवं अन्य तरह के खर्च करने के स्थिति में नहीं है इसके लिए केंद्र एवं बिहार सरकार जिम्मेवार है। किसान एवं मजदूर स्कीम वर्कर भी परेशान है। छात्रों पर बर्बर लाठियां चलाई जा रही है। सर्वे की नाम का जमीन विवाद पैदा की जा रही है। फर्जी बिजली बिल रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
भाकपा माले द्वारा पक्का मकान बासगीत पर्चा एवं आय प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड मुख्यालय पर फॉर्म भरवाया था। आंदोलन का असर हुआ कि सरकार पक्का मकान के लिए लागू का सर्वे का शुरू किया है। पक्का मकान के लिए जॉब कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इस वजह से जॉब कार्ड बनाने मैं भारी अनियमितता और घुसखोरी बदस्तूर जारी है। यहां के पदाधिकारी बेलगाम हो गए है।धरना को गणेश यादव, रामकुमार वर्मा, शहजाद, रमाकांत टुन्ना, सहित कई नेता ने संबोधित किया।
अरवल कलेर प्रखंड में धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि पिछले महीने भाकपा माले ने पूरे बिहार में हक दो वादा निभाओ अभियान चलाया और 6हजार या उससे कम मासिक आय पर जीवित रहने वाले 94 लाख42 हजार सबसे गरीब परिवारो को दो लाख रुपय की आर्थिक सहायता देने, हर भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने तथा सबके लिए पक्का मकान सुनिश्चित करने के लिए तीनों वादों को पूरा करने से मांग की। दिल्ली और पटना की कथित डबल इंजन सरकार द्वारा बार-बार दोहराइए गई ये मांगे अब तक सिर्फ खोखले वादे ही साबित हुई है। गरीबों के कब्जे में मौजूद भूमि को नियमित करने तक भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने प्रीपेड मीटर योजना वापस लेने और गरीब व किसानों के लिए प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी मांग की।
भूमि सर्वेक्षण के नाम पर बेदखली कि धमकी झेल रहे भूमिहीन गरीब परिवार , बढ़े हुए बिजली बिल और प्रीपेड मीटर के बोझ तले दबे कम आय वाले परिवार l। पक्का मकान के सर्वे के नाम व जॉब कार्ड निर्माण में धांधली व घूसखोरी बदस्तूर जारी है। जनता गरीबी पिछड़ेपन और सामाजिक उत्पीड़न की जंजीरों से मुक्ति चाहती है।आज बिहार बदलाव चाहती है।हमारी पार्टी ने बदलो बिहार महाजुटान का आह्वान किया है।हम तमाम जो बिहार के बदलाव के सभी तबके से अपील करता हूं कि 02 मार्च 2025 को गांधी मैदान पटना में होने वाले महाजुटान रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बिहार को बदलने की संकल्प ले।
इस धरना को प्रखंड सचिव कामरेड उमेश पासवान,सुरेंद्र प्रसाद, सूर्यनाथ वर्मा,रामविनेश यादव आदि ने संबोधित किया। करपी में देव मंदिर सिंह के अध्यक्षता में धरना की गई, धरना का संबोधित प्रखंड सचिव मिथिलेश यादव, मधेश्वर प्रसाद ने की। बंशी में चंद्रशेखर पंडित के अध्यक्षता में धरना की गई। धरना का संबोधित जिला कमिटी सदस्य शोएब आलम, प्रखंड सचिव राजेश्वरी यादव, धनिक लाल मंडल,रामविनय राही, प्रमोद सिंह, रामाश्रय प्रसाद चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट