नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय भवन मरम्मति एवं चहारदीवारी निर्माण कार्य से जुड़े संबंधित संवेदक एवं शिक्षा विभाग के जेई की लापरवाही के कारण प्राक्कलन के अनुसार कार्य सम्पादित न कर योजना के साथ धांधली बरती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुम्हरेत में जर्जर विद्यालय भवन के पिलर को तोड़कर जमीनी तह के निचे पिलर निर्माण करना था, लेकिन जेई की अनदेखी के कारण मिस्त्री मजदूर ने जमीन के सतह से ही पिलर निर्माण कर घटिया किस्म से निर्माण कर गुणवता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
यही हाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुनिया, प्राथमिक विद्यालय भीता, मध्य विद्यालय बहुआरा,मध्य विद्यालय भरसंडा, प्राथमिक विद्यालय सोनवे, मध्य विद्यालय शाहपुर, मध्य विद्यालय हथमरवा, मध्य विद्यालय मँझौली, मध्य विद्यालय ब्लुआतारी, प्राथमिक विद्यालय अमोखरी आदि दर्जनों विद्यालयों में प्राक्कलन के अनुसार मरम्मति, चहारदिवारी निर्माण, बोरिंग एवं इलेक्ट्रिक वायरिंग नहीं कराया गया है। स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जाँच करवाकर कार्य में सुधार लाये जाने कि मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट