अरवल – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत समाहरणालय परिसर अरवल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरि सहनी मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह प्रभारी मंत्री, अरवल जिला के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रनारी मंत्री द्वारा समाज में हो रहे लैंगिक हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं अन्य व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित किशोरियों के बीच प्रभारी मंत्री के द्वारा माहवारी स्वच्छता कीट एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव, अपर समाहर्ता सईदा खातुन, उप विकास आयुक्त बिनोद कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, रचना सिंहा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट