अरवल – आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया तथा पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र, गया द्वारा जिला पदाधिकारी, अरवल एवं पुलिस अधीक्षक, अरवल के साथ मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा से संबंधित बेलखरा पंचायत में चयनित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा ससमय हेलीपैड तैयार करने हेतु निदेशित किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान सड़क के किनारे बैरिकेंडिग कराने का भी निदेश दिया गया।
आयुक्त द्वारा डिग्री कॉलेज का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, तालाबों की साफ-सफाई एवं सौन्दर्याकरण का कार्य ससमय कराने हेतु निदेशित किया गया एवम यथाशीघ्र सड़को की मरम्मती करने हेतु निदेशित किया गया। द्रष्टव्य स्थलों पर होर्डिंग एवं फ्लैक्स लगाने हेतु निदेशित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।
आयुक्त ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। संबंधित पदाधिकारी को खेल मैदान का कार्य एवं स्टॉल लगाने हेतु निदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त पदाधिकारी, सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावे जदयू के प्रदेश सचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी जितेंद्र पटेल के अलावे अन्य उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट