मुंगेर : बिहार के मुंगेर में शराब पीने से इनकार करने पर दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार समेत टोटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। लाठी-डंडा से बुरी तरह से पीते जाने के बाद टोटो चालक उनकी पत्नी व बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मंगेश सफिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बगीचा ओला सिंघिया में दबंगों ने जबरन 36 वर्षीय टोटो चालक रंजीत कुमार को शराब पिलाना चाहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद नाराज दबंगों ने उसके घर पर चढ़कर, उनकी 30 वर्षीय पत्नी अमृता देवी, पुत्र-23 रंजन कुमार, पुत्री -5 राधिका कुमारी और मौसेरा भाई-40 कारेलाल को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। लेकिन, अभी तक दबंगों के खिलाफ किसी तरीके का कोई एक्शन नहीं हुआ है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। मतलब शराब सेवन के साथ ही इसका कारोबार करना भी गैरकानूनी है, इसको लेकर कठोर सजा का भी प्रावधान तय है। बाबजूद इसकी हकीकत आये-दिन लोगों के सामने आते ही रहते हैं। वहीँ, अब इस तरह की दवंगई पर पुलिस क्या एक्शन लेती है वो देखने वाली बात है।