मुजफ्फरपुर : काँटी थाने की हाजत में रहस्यपूर्ण तरीके से लूटकांड में शामिल युवक की मौत के बाद एसएसपी सुशील कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए काँटी थानेदार सुधाकर पांडे सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, कांटी थाना के हाजत में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने की जानकारी के बाद परिजनों के साथ ही आस-पास के गांव से आई भीड़ थाना में खूब बवाल करते हुए वरीय अधिरकारी से मामले की जांच करने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसारी, मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में लूटकांड के आरोपी युवक शिवम कुमार पांडे का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। तीन दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बाइक लूट कांड के बाद कांटी थाना की पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान, शिवम कुमार पांडे को भी कालवारी गांव से गिरफ्तार किया गया लेकिन, आज संदिग्ध परिस्थिति में शिवम कुमार पांडे का शव कांटी थाना के हाजत में पाया गया।
घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में कांटी थाना पहुंचे परिजन हंगामा करने लगे। वहीँ, वरीय अधिकारिओं के साथ कई थानों की पुलिस भी भारी संख्या में पहुंची। बाबजूद परिजन शांत होने को तैयार नहीं थे। मृतक युवक के परिजनों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है। वहीँ, एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए काँटी थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।